Indian Army में नौकरी का सुनहरा मौका, 4 जनवरी से होगी भर्ती रैली

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में 4 से 16 जनवरी तक गढ़वाल मैदान में सेना भर्ती रैली (Indian Army Recruitment) का होगा आयोजन. इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अब 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन. ठंड की वजह से दो घंटे देर से शुरू होगी भर्ती (Job in Army) प्रक्रिया.

source https://hindi.news18.com/news/bihar/katihar-job-opportunity-in-indian-army-recruitment-rally-to-be-hold-at-katihar-of-bihar-from-4th-to-16th-january-brssg-nodrj-2741713.html

Comments