दिहाड़ी मजदूर के रोल में नजर आएंगे प्रकाश झा, बुसान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी उनकी फिल्म 'मट्टो की साइकिल'

फेमस फिल्ममेकर प्रकाश झा की अपकमिंग फिल्‍म ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रदर्शन बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म वे खुद लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मथुरा के एम. गनी ने किया है। फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर 2020 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में होगा।

फिल्म के बारे में बताते हुए एम. गनी ने कहा, 'प्रकाश झा इसमें दिहाड़ी मजदूर के रोल में हैं। फिल्‍म के जरिए हमने उन सभी लोगों के संघर्ष को दिखाया है, जो सर्वाइवल की जंग में फंसे हुए हैं और अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्‍म बुसान फिल्‍म फेस्टिवल के एशियन विंडो सेक्‍शन में गई है। जहां उसका इंटरनेशनल प्रीमियर होगा। फिल्‍म में अनिता चौधरी भी हैं। इसे पु‍लकित फिलिप ने लिखा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर कामेश कर्णा हैं। इसे वेस्‍टर्न यूपी के विभिन्‍न इलाकों में शूट किया गया है।'

फिल्म के डायरेक्टर एम. गनी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prakash Jha will be seen in the role of a daily wage laborer, his film 'Matto Ki Cycle' will be screened at Busan Film Festival


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hzb5UG

Comments