Box Office: जानिए 'साहो' की 2 दिनों की, मिशन मंगल और बाटला हाउस की 17 दिनों की पूरी कमाई

जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त के दिन रिलीज हुआ था जो कि 2008 की 'बाटला हाउस एनकाउंटर केस' की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने 47 करोड़ के बजट के साथ बनाया था और फिल्म ने 15.55 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी, इसी तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 65.84 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते में 25.92 करोड़ रुपए की कमाई की जिससे फिल्म ने दो ही हफ्ते में 91.76 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली थी और फिल्म ने 16 दिनों में 92.46 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

वहीं बात करें 17वें दिन पर इस फिल्म ने Sacnilk.com के मुताबिक करीब 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है जिससे फिल्म की 17 दिनों की टोटल कमाई करीब 93.96 करोड़ रुपए की हो चुकी है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

वहीं बात करते हैं अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मिशन मंगल' के बारे में जिसे जगन शक्ति ने करीब 32 करोड़ के बजट के साथ पूरी दुनिया में 15 अगस्त के दिन रिलीज किया था और आज इस फिल्म के 17 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी जो कि साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड की दूसरे नंबर की फिल्म बनी। वहीं पहले हफ्ते में 128.16 करोड़ रुपए बटोरे और दूसरे हफ्ते में 49.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी जिससे फिल्म की 2 हफ्ते की कलेक्शन 178.11 करोड़ रुपए की हो चुकी थी। वहीं फिल्म ने 16 दिनों में 179.61 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली थी। 

वहीं बात करें 17वें दिन पर इस फिल्म ने Sacnilk.com के मुताबिक करीब 3.50 करोड़ रुपए कमाए जिससे फिल्म की 17 दिनों की टोटल कमाई करीब 183.11 करोड़ रुपए की हो चुकी है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में 'मिशन मंगल' करीब 260 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है।

वहीं बात करते हैं प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड स्टारर फिल्म 'साहो' के बारे में जिसे साउथ के डायरेक्टर सुजीत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म जितनी ज्यादा सुर्खियों में चल रही थी उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाई। इस फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी वर्जन से 24.40 करोड़ रुपए की जबरदस्त कलेक्शन की है वहीं फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 85.60 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है जो कि एक जबरदस्त रिकॉर्ड कहलाता है।

 वहीं बात करें इस फिल्म को करीब 400 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई थी और फिल्म एक्शन तथा वीएफएक्स से भरपूर है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे जैसे और भी कई सितारे शामिल है। वहीं बात करें इस फिल्म ने दूसरे दिन Sacnilk.com के मुताबिक करीब 80 करोड़ रुपए की कलेक्शन की है जिससे फिल्म की 2 दिनों की टोटल कमाई करीब 165.60 करोड़ रुपए की हो चुकी है।


Comments