पाकिस्तान पर एंकर रुबिका लियाकत ने दिया ऐसा बयान, लोग बोले- ये कीमत है मेरे वोट की...

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत भारत के उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, राहुल गांधी जैसे कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हाल ही में हुए जी-7 सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से इमरान खान इस कदर भड़क उठे कि उन्होंने भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दे डाली।

रुबिका लियाकत का बड़ा बयान


कश्मीर मामले को लेकर एंकर रुबिका लियाकत पाकिस्तान पर भड़क उठीं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,"एक हमारे देश के मुखिया हैं जो ट्रंप से कहते हैं कि कश्मीर पर कृपया कष्ट न करें। एक पड़ोस का मुखिया है जो कहते हैं कि सर कश्मीर पर कुछ कीजिए करोड़ों लोग दुआएँ देंगे।"


लोग बोले- ये कीमत है मेरे वोट की...

रुबिका के बयान पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी। रुबिका लियाकत के बयान पर एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा,"ये कीमत है मेरे वोट की। जहाँ पूरा विश्व मेरे देश के प्रतिनिधि को सुन रहा है। ऐसे ही मां भारती का वैभव विश्वपटल पर बढ़ता रहे। वन्दे मातरम्।"

Comments