मार्केट में तहलका मचा रहा है Blue Star का यह 0.75 टन वाला AC, कीमत है सिर्फ इतनी

गर्मी का मौसम और AC की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, अगर आप भी अपने लिए कोई अच्छा-सा AC लेना चाहते है और आपकी बजट कम है तो आज हम आपको आपके बजट के हिसाब से सस्ता और बढ़िया AC बता रहे है आप इस AC को ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नही है।
मार्केट में तहलका मचा रहा है Blue Star का यह 0.75 टन वाला AC, कीमत है सिर्फ इतनी

साथ ही इस एसी को खिड़की पर आसानी से लगाया जा सकता है. यह AC, Blue Star की एक बेहतरीन AC हैं, Blue Star के इस AC का नाम Blue Star 3WAE081YDF Window AC है। यह 3 स्टार होने की वजह से इसकी पावर कंजप्शन अन्य के मुकाबले 20% तक कम है। इसमें ऑटो स्टार्ट का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से यदि बीच में बिजली चली जाती है तो यह एयर कंडीशनर अपने आप स्विच ऑफ हो जाएगा और बिजली आने के बाद यह स्वतः चालू हो जाएगा।
इस AC की क्षमता: 0.75 टन की है यह छोटे आकार के कमरों के लिए उपयुक्त (110 वर्ग फुट) है इसमें एक कॉपर की कंडेनसर कॉइल दी गयी है। इसमें एयर सरकुलेशन 980 सीएमएच का है। इसकी पावर कंजप्शन मात्र 650.25 units है। साथ ही इस AC में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलता है.

इस AC की कीमत अभी 22,500 रुपए है जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीद सकते हैं.

Comments