IND-SA के बीच महाजंग आज, टूट सकते है 3 रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड के करीब विराट, देखें टीम

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेट कैरियर का सबसे अहम सफर शुरू करने जा है। बतौर खिलाड़ी के रूप में 2 बार विश्व कप की टीम का हिस्सा रहने के बाद इस बार टीम की जिम्मेदारियां उनके ऊपर है। आज से भारत अपने विश्व कप के अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ करेगा। बड़े टूर्नामेंट में चोकर्स का तमगा लगाए बैठी प्रोटियाज टीम पहली जीत की तलाश में है। इसके पहले वह लगातार 2 मुक़ाबले हार झेल चुकी है ऐसे में आत्मविश्वास से लबरेज भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका को बेहद कड़ी चुनौती पेश करनी होगी।
IND-SA के बीच महाजंग आज, टूट सकते है 3 रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड के करीब विराट, देखें टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे DD स्पोर्ट्स एवं स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देखा जा सकेगा।

आंकड़ो में भारत का का पलड़ा हल्का :-

विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा है। विश्व कपमे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ 4 मैच खेले है जिसमें 3 मैच में भारत को हार एवं 1 में जीत मिली। अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में भी साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी है लेकिन क्रिकेट के इस महासंग्राम में भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा जबकि लगातार 2 हार से बेजार दिख रहे प्रोटियाज टीम की गिनती प्रबल दावेदारों में नहीं है।

टूट सकते है 3 बड़े रिकॉर्ड :-

1. भारतीय कप्तान विराट कोहली 46 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ (10889) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

2. 16 रन बनाकर रोहित शर्मा ODI सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रॉस टेलर को पीछे कर देंगे।

3. 42 वां वनडे शतक पूरा करते ही विराट सबसे तेज 42 शतक लगाने वाले बलेबाज बन जायेंगे।

भारत की संभावित टीम :-

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, MS धोनी, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शम

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम

क्विंटन डीकॉक, ऐडन मार्क्रम, फाफ डुप्लेसिस, क्रिस मॉरिस, रैसी वैन डर ड्यूसेन, ड्यूमिनी, डेविड मिलर, फेलुकवयो, रबाडा, लूंगी ऐंगीडी, इमरान ताहिर

Comments