स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने अपनी एम सीरीज का अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी M40 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इससे पहले Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन में स्क्रीन साउंड टेक्नॉलजी दी गई है, जिसकी मदद से बिना किसी इयरपीस के यूजर्स स्क्रीन के किसी भी हिस्से को कान के पास रखकर बात कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M40 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल HD प्लस इंफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दि गई है। वहीं स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गई है इस फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, बात करें कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में 32+5+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए कई मोड और एआई सपॉर्ट मिलता है। लाइव फोकस, स्लोमो और हाइपरलैप्स जैसे फीचर्स भी कैमरा में मिलते हैं। साथ ही इसकी SAR (रेडिएशन) वैल्यू भी बेहद कम है, जो इसे बेहतर डिवाइस बनाती है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M40 की कीमत
इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।
यह स्मार्टफोन 18 जून को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे आप सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन से खरीद पाएगे।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment