सलमान खान को छेड़ती दिखी कैटरीना कैफ, गाने के फर्स्ट लुक मे दिखा शरारती अंदाज

सलमान खान और‌ कैटरीना कैफ की बिग बजट फिल्म भारत इन दिनों सुर्खियों मे है। क्योंकि फिल्म के रिलीज मे अब बस कुछ ही हफ्ते बचे है और लोग ट्रे‌लर देखने के बाद से ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। इस फिल्म से अब तक दो गाने रिलीज हो चुके है और ये दोनो ही गाने लोंगो को खूब पसंद आए है। वैसे पहले गाने मे सलमान खान के साथ जहाँ दिशा पाटनी नजर आई थी। वही दूसरे गाने मे कैटरीना कैफ को देखा गया था।

सलमान खान को छेड़ती दिखी कैटरीना कैफ, गाने के फर्स्ट लुक मे दिखा शरारती अंदाज
स्लो मोशन और चाशनी गाने के रिलीज होने के बाद भारत का तीसरा गाना भी कल रिलीज होने वाला है। भारत के तीसरे गाने का फर्स्ट लुक सलमान खान ने रिलीज कर दिया है। वैसे तीसरे गाने का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए सलमान खान ने ये भी बताया है कि ये एक शादी वाला गाना है।

तीसरे गाने के इस फर्स्ट लुक मे सलमान खान को पुराने लुक मे देखा जा रहा है। वैसे इसमे उनकी मूंछ दबंग से मिलती जुलती है। गाने के‌ फर्स्ट लुक मे सलमान खान को कैटरीना कैफ छेड़ती हुई दिख रही है। इस लुक मे कैटरीना कैफ का शरारती अंदाज दिख रहा है।

सलमान खान की ये फिल्म ईद पर 5 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म मे सलमान खान और‌ कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म मे पहले तो कैटरीना कैफ सलमान खान की मैडम सर के रोल मे दिखेंगी। उसके बाद उनकी प्रेमिक के रोल और फिर उसके बाद कैटरीना सलमान खान की पत्नी बन जायेगी। वैसे ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग था, जिसकी वजह से दर्शक ये फिल्म देखने को बेताब है।

Comments