सलमान खान ने पिछले ही महीने फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरु कर दी थी। पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद इन दिनों फिल्म के दूसरा शेड्यूल की शूटिंग मुम्बई मे चल रही है। पहले शेड्यूल मे जहाँ सलमान खान और सोनाक्षी सिंहा ने एक साथ शूटिंग शुरु की थी। वही दूसरे शेड्यूल मे इनको फिल्म के विलेन सुदीप ने भी ज्वाइन किया है।
दबंग 3 की स्टारकास्ट के बारे मे सभी जानते है। लेकिन लोग फिल्म मे कौन सी हीरोइन आइटम सांग करेगी ये जानना चाहते है। जिसका अभी तक मेकर्स ने खुलासा भी नही किया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मे इस बार सलमान खान खुद ही आइटम नंबर करने वाले है और इस बार मुन्नी नही बल्कि मुन्ना बदनाम होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार दबंग मे मलाइका का मुन्नी बदनाम हुई आइटम सांग था। इसी को लेकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि दबंग 3 के लिए मुन्नी बदनाम हुई गाने को एक नये वर्जन मे बनाया जायेगा और इसका टाइटल मुन्नी बदनाम हुई के बजाय मुन्ना बदनाम हुआ रखा जायेगा। वैसे लोगो को ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन हम आपको बता दे कि इस गाने को नये वर्जन मे बनाया तो जायेगा लेकिन एक नये ट्वीस्ट के साथ। मुन्नी बदनाम हुई गाने की तरह ये गाना भी लोगों को खूब पसंद आयेगा। क्योंकि इस गाने मे सलमान खान खुद ही आइटम नंबर करने वाले है।
मुन्ना बदनाम हुआ गाना लोगों के सामने एक नये अंदाज मे पेश किया जायेगा। वैसे दबंग 3 मे जब खुद सलमान खान का इतना बड़ा गाना होगा, तो ये कहना गलत नही होगा कि फिल्म मे अब आइटम नंबर की क्या जरुरत है। लेकिन अभी इसके बारे मे कुछ कहा नही जा सकता है। मेकर्स अपनी इस फिल्म मे एक आइटम सांग रख सकते है। क्योंकि दबंग मुन्नी बदनाम हुई और दबंग 2 फेविकोल गाने के लिए जानी जाती है। ऐसे मे दबंग 3 मे भी एक ऐसा गाना होना चाहिए जिसे लोग हमेशा याद रखे।
दबंग 3 की स्टारकास्ट के बारे मे सभी जानते है। लेकिन लोग फिल्म मे कौन सी हीरोइन आइटम सांग करेगी ये जानना चाहते है। जिसका अभी तक मेकर्स ने खुलासा भी नही किया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मे इस बार सलमान खान खुद ही आइटम नंबर करने वाले है और इस बार मुन्नी नही बल्कि मुन्ना बदनाम होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार दबंग मे मलाइका का मुन्नी बदनाम हुई आइटम सांग था। इसी को लेकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि दबंग 3 के लिए मुन्नी बदनाम हुई गाने को एक नये वर्जन मे बनाया जायेगा और इसका टाइटल मुन्नी बदनाम हुई के बजाय मुन्ना बदनाम हुआ रखा जायेगा। वैसे लोगो को ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन हम आपको बता दे कि इस गाने को नये वर्जन मे बनाया तो जायेगा लेकिन एक नये ट्वीस्ट के साथ। मुन्नी बदनाम हुई गाने की तरह ये गाना भी लोगों को खूब पसंद आयेगा। क्योंकि इस गाने मे सलमान खान खुद ही आइटम नंबर करने वाले है।
मुन्ना बदनाम हुआ गाना लोगों के सामने एक नये अंदाज मे पेश किया जायेगा। वैसे दबंग 3 मे जब खुद सलमान खान का इतना बड़ा गाना होगा, तो ये कहना गलत नही होगा कि फिल्म मे अब आइटम नंबर की क्या जरुरत है। लेकिन अभी इसके बारे मे कुछ कहा नही जा सकता है। मेकर्स अपनी इस फिल्म मे एक आइटम सांग रख सकते है। क्योंकि दबंग मुन्नी बदनाम हुई और दबंग 2 फेविकोल गाने के लिए जानी जाती है। ऐसे मे दबंग 3 मे भी एक ऐसा गाना होना चाहिए जिसे लोग हमेशा याद रखे।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment