8000 रुपए से कम कीमत वाले ज़बरदस्त खूबसूरत और फीचर्स वाले है ये स्मार्टफोन

अगर आप सोचते है कि कम बजट में अच्छे स्मार्टफोन: ख़रीदना मुश्किल है, तो आज आप गलत साबित हो सकते है, तो आइए देखते है इस स्मार्टफोन्स को-
Best Smartphone Under 8000 rs 2019

1. Samsung Galaxy M10

Galaxy M10 को हाल ही में लॉन्च’किया था, जो M-सीरिज का मॉडल है। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था, इस फोन में 6.2 इंच का फूल HD+’इंफीनिटी V-डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6GHz ऑक्टा”कोर और इसके रियर’ में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल’ कैमरे दिए गया हैं। वहीं सेल्फी’के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट’कैमरा दिया गया है. 3,400mAh की बैटरी दी गई है. Galaxy.M10 की कीमत 7,990 रुपये है|

2. Vivo Y91

विवो- के इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का फूल व्यू’ड्यू ड्रॉप नॉच डिस्पले दिया गया है. फोन में मीडियाटेक का हीलियो P22 प्रोसेसर’ पॉवरफुल”परफॉमेंस के लिए दिया गया है. इसके रियर’ में 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,030mAh की दमदार’ बैटरी लाइफ’ भी मिल जाती है. इन फिचर्स के साथ सिर्फ इसकी कीमत 7,990 रुपये है|

3. Asus ZenFone Max M2

इस फोन में 6 इंच (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, स्पीड और मल्टीटास्किंग’ के लिए स्नैपड्रैगन 660-चिपसेट के साथ फोन में जान फूंकने.के लिए 5,000एमएएच की बैटरी भी दिया गया है. फोन में 4 जीबी रेम के साथ 64 जीबी स्टोरेज फोटोग्राफी- के लिए 12+5 मेगापिक्सल का प्राइमरी-सेंसर और एलईडी, फ्लैश’वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट’कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपये है|

4. Samsung Galaxy A10

Samsung A10 कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है, ये फ़ोन गैलक्सी A सीरिज’का एक हिस्सा है, इस फोन में आपको 6.2 इंच का एचडी + (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है. फोन octa-core Exynos-7884 ‘SoC के साथ 2 जीबी रेम के साथ आता है. इस फ़ोन में 3,400एमएएच की बैटरी दी गयी है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो सेल्फी के लिए है. इस फोन का प्राईस 8000 रुपये है|


Comments