भारत में सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ- Tecno CAMON i4

Tecno कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं। और इस फोन का नाम CAMON i4 रखा गया हैं। जिसकी कीमत कि अगर बात करें तो यह फोन आपको ₹9,599 रुपये में मिल जाएगा। तो चालिए जानते हैं इस फोन के फीचर के बारे में।

भारत में सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ- Tecno CAMON i4
सबसे पहले इसमें आपको 6.217 HD+Dot नॉच के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1520 X 720 पिक्सल्स का है। फिर बात करें अगर बैटरी कि तो इसमें आपको Li-Polymer 3500 mAh बैटरी मिलती है जो Rocket Charging के साथ आती है।

बात करें अगर फोन के कैमरे कि तो इसमें आपको 13MP प्राइमरी कैमरा + 2MP डेप्श सेंसिंग कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता हैं। जबकि फ्रंट मे आपको 16MP AI Cam, HDR, Bokeh Mode, Beauty, AR mode, Screen Flash, Supports 4X Digital Zoom सपोर्ट के साथ कैमरा देखने को मिलता है।

Comments