चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 3प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी तथा 6जीबी रैम व 128जीबी मेमारी में आएगा। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह फोन तीन कलर कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल में आएगा। इस फोन की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी।
स्पीड किंग रियलमी 3प्रो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है और यह वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4045 एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें सोनी आईएमएक्स 519 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा एवं 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
10एनएम प्रोसेस से बने स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8कोर आर्किटेक्चर पर बना रियलमी 3प्रो 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड हासिल कर सकता है। इसमें एड्रेनो 616 जीपीयू गेमिंग चिपसेट है। स्पेक्ट्रा 250 आईएसपी के साथ, रिलयमी 3प्रो सुपर हाई रेजोल्यूशन इमेज कैप्चर और 4के वीडियो कैप्चर के साथ जीरो शटर लैग, मोशन टेम्पोरल फिल्टरिंग और त्वरित इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है।
इसका डुअल रियर कैमरा 16एमपी प्राइमरी कैमरा और 5एमपी सेकेंडरी कैमरा का एक उन्नत संयोजन है, इसके प्राइमरी कैमरा का सिंगल पिक्सल साइज बड़े एफ/1.7 अपर्चर के साथ 1.22यूएम है। रिलयमी 3प्रो को 4045 एमएएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी से सुसज्जित किया गया है, जो यूजर्स को फोन को देर तक इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।
रियलमी 3प्रो में 20 वॉट की चार्जिंग पावर के साथ एकदम नई वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो बिल्कुल खत्म हो चुकी बैटरी को तुरंत चार्ज करती है। कम हीटिंग और उच्च चार्जिंग क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि रियलमी 3प्रो में सबसे तेज चार्जिंग स्पीड फीचर है और यह हैवी-ड्यूटी काम करते समय भी बैटरी को कुशलता से चार्ज कर सकता है।
#realme 3 pro specifications and price,
#realme 3 pro specification and price in india,
#realme 3 pro specification and launch date,
#realme 3 pro specs and price,
#realme 3 pro specs official
स्पीड किंग रियलमी 3प्रो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है और यह वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ 4045 एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें सोनी आईएमएक्स 519 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा एवं 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
10एनएम प्रोसेस से बने स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8कोर आर्किटेक्चर पर बना रियलमी 3प्रो 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड हासिल कर सकता है। इसमें एड्रेनो 616 जीपीयू गेमिंग चिपसेट है। स्पेक्ट्रा 250 आईएसपी के साथ, रिलयमी 3प्रो सुपर हाई रेजोल्यूशन इमेज कैप्चर और 4के वीडियो कैप्चर के साथ जीरो शटर लैग, मोशन टेम्पोरल फिल्टरिंग और त्वरित इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है।
इसका डुअल रियर कैमरा 16एमपी प्राइमरी कैमरा और 5एमपी सेकेंडरी कैमरा का एक उन्नत संयोजन है, इसके प्राइमरी कैमरा का सिंगल पिक्सल साइज बड़े एफ/1.7 अपर्चर के साथ 1.22यूएम है। रिलयमी 3प्रो को 4045 एमएएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी से सुसज्जित किया गया है, जो यूजर्स को फोन को देर तक इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।
रियलमी 3प्रो में 20 वॉट की चार्जिंग पावर के साथ एकदम नई वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो बिल्कुल खत्म हो चुकी बैटरी को तुरंत चार्ज करती है। कम हीटिंग और उच्च चार्जिंग क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि रियलमी 3प्रो में सबसे तेज चार्जिंग स्पीड फीचर है और यह हैवी-ड्यूटी काम करते समय भी बैटरी को कुशलता से चार्ज कर सकता है।
#realme 3 pro specifications and price,
#realme 3 pro specification and price in india,
#realme 3 pro specification and launch date,
#realme 3 pro specs and price,
#realme 3 pro specs official
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment