जीवन भर साथ निभाने वाले प्रियंका-निक क्या सच में लेंगे तलाक, जानिए पूरी खबर

असल जिंदगी में कब न जाने क्या हो जाए किसी को कुछ पता नही चलता. अभी हाल में ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई थी. दोनों ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खायी हुई हैं, परन्तु खबरें आ रही हैं कि जीवन भर साथ निभाने वाले प्रियंका-निक लेने वाले है तलाक. तो क्या सच में लेंगे प्रियंका-निक तलाक आइये जानतें है पूरी खबर.
जीवन भर साथ निभाने वाले प्रियंका-निक क्या सच में लेंगे तलाक, जानिए पूरी खबर
एक मैगजीन के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी से खुश नही हैं और उनमें आये दिन झगड़ा होता है. निक जोनस की माने तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से शादी करके बहुत जल्दबाजी की है. मैगजीन की माने तो प्रियंका और निक जल्द ही लेंगे तलाक क्योंकि वह अपनी इस शादी से खुश नही हैं.

परन्तु प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के करीबी की मानें तो इस बात में जरा सी भी सच्चाई नही हैं. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी से बेहद ही खुश हैं और उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर रोज शेयर की जाती हैं. तो तलाक वाली बात सिर्फ एक झूठी खबर है जिसे लोगों ने वायरल कर दिया.

Comments