नया SIM खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1 मई से बिना आधार के खरीद पाएंगे सिम

अगर आप नया सिम खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है सुप्रीमकोर्ट के दिशानिर्देश के बाद टेलीकॉम कंपनियां एक नई प्रणाली तैयार कर रही हैंI जिसके माध्यम से बिना आधार के नया सिम खरीदा जा सकेगाI साथ ही ये सिम 1 से 2 घंटे में चालू भी हो जाएगाI जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट के निर्देशों के बाद कंपनियों द्वारा बिना आधार वाला डिजिटल KYC सिस्टम तैयार कर लिया गया हैI


1 से 2 घंटे में नम्बर हो जाएगा चालू

नया SIM खरीदने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1 मई से बिना आधार के खरीद पाएंगे सिम
इस नई प्रणाली से ग्राहक को 1 से 2 घंटे में नया सिम वेरिफिकेशन के माध्यम से चालू कर दे दिया जाएगाI फिलहाल इस प्रणाली का परीक्षण चला रहा हैI और इसे 1 मई से लागू कर दिया जाएगाI यानि 1 मई से सभी कंपनियों को ग्राहकों को नया सिम देने से पहले डिजिटल वेरिफिकेशन करना होगाI दूरसंचार विभाग ने कहा है कि, इस प्रणाली से 1 दिन में 1 आईडी से केवल 2 सिम जारी किए जाएंगेI

ऐसे मिल पाएगा नया सिम कार्ड

दूरसंचार कंपनियों द्वारा तैयार की गयी इस प्रणाली के तहत सभी कंपनियों के लिए ऐप का लाइसेंस और वर्जन अपने स्टोर और रजिस्टर्ड दुकानदारों को देना होगाI ऐसे में जो लोग नया सिम खरीदना चाहते हैं उन्हें 1 मई से पहचान पत्र और असली पते वाले डॉक्यूमेंट दुकानदार के पास जमा करने होंगेI इसके बाद दुकानदार आपकी फोटो और के साथ लोकेशन, यूनिक आईडी नम्बर, समय और तिथि जैसी जानकारी को ऐप में मौजूद डिजिटल कस्टमर फॉर्म में अपलोड कर देगाI

Comments