मशहूर टीवी एक्टर विवियन डिसेना अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में है. विवियन के अपनी पत्नी वाहबिज दोराबजी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है. इन दोनों के तलाक़ की बात सामने आ रही है.
तलाक़ के लिए वाहबिज ने अपने पति विवियन से 2 करोड़ रूपए की डिमांड की है.
विवियन ने वर्ष 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज से विवाह किया था किन्तु वर्ष 2016 तक इन दोनों के मध्य अनबन शुरू हो गई. जिसके पश्चात ये दोनों एक दुसरे से अलग हो गए. विवियन फेमस टेलीविज़न धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में कार्य कर चुके हैं. वाहबिज लाइफ ओके के चर्चित धारावाहिक 'बहू हमारी रजनी कांत' में कार्य कर चुकी हैं. दोनों ने टेलीविज़न दुनिया में काफी नाम कमाया है तथा बहुत अच्छे कलाकार भी है.
तलाक़ के लिए वाहबिज ने अपने पति विवियन से 2 करोड़ रूपए की डिमांड की है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment