इस एक्ट्रेस के साथ आइटम नंबर करना चाहते हैं एक्टर सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलामन खान के लाखों की संख्या में फैंस हैं. इसीलिए सलमान खान की कोई भी फिल्म सुपरहिट ही जाती है. सलमान खान के चाहने वाले बहुत सारे है इसीलिए सलमान खान अपने चाहने वालों के लिए हर बार कुछ नया करते ही रहते है. अब सलमान खान इस एक्ट्रेस के साथ करना चाहते हैं आइटम नंबर. 

Salman khan
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि पहली दबंग फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम' आइटम नंबर किया था जो कि लोगों को बहुत ही पसंद आया था. इसी तरह दबंग 2 में करीना कपूर ने 'फैविकोल' गाने पर आइटम नंबर किया था जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

 अब दबंग 3 में भी आइटम नंबर होने वाला है. खबरों के मुताबिक दबंग 3 में सलमान खान टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ आइटम करना चाहते हैं. इसके साथ यह खबर आ रही है कि 'एक्ट्रेस मौनी रॉय और सनी लियोनी' में से किसे दबंग 3 में लें इसका फैसला सलमान खान नही कर पा रहे हैं.

अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान किसे अपनी फिल्म में लेते हैं. अब जल्दी से बताओ कि आपके हिसाब से सलमान खान को किसके साथ आइटम नंबर करना चाहिए.
1 2 3

Comments