दोस्तों, पुछले महीने के 28 तारीख को शाओमी ने अपना सब ब्रांड रेड्मी नोट 7 और रेड्मी नोट 7 प्रो को भारत में लॉन्च किया है| इसके कुछ दिन बाद ओप्पो का सब ब्रांड रियलमी 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया| इसलिए आज हम रेड्मी नोट 7और रियलमी स्मार्टफोन को कम्पेयर करके देखेंगे कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है और कमेंट कर अपनी राय जरुर दे सकते हैं|
रियलमी 3 के स्पेस्फिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.2-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर: हेलिओ P70 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा: 13+2 MP का डुअल रियर कैमरा है और 13 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है|
बैटरी: 4230 mAH
रैम: 3 GB और 4 GB
रोम: 32 GB और 64 GB
फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों ही मिलते है|
रेडमी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.3 इंच का फुल HD प्लस वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले है|
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है|
कैमरा: 12+2 MP का डुअल रियर कैमरा है और 13 MP का सेल्फी कैमरा है|
बैटरी: 4000 mAH
रैम: 3 GB और 4 GB
रोम: 32 GB और 64 GB
इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, C टाइप चार्जिंग पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है|
रेडमी नोट 7 और रियलमी 3 की कीमत
रेडमी नोट 7 के 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,999 और 4 GB और 64 GB रैम वाले की कीमत 11, 999 रूपये है| वहीं, रियलमी 3 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है 8999 रुपये और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है 10999 रुपये|
Read Also:
रियलमी 3 के स्पेस्फिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.2-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर: हेलिओ P70 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा: 13+2 MP का डुअल रियर कैमरा है और 13 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है|
बैटरी: 4230 mAH
रैम: 3 GB और 4 GB
रोम: 32 GB और 64 GB
फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों ही मिलते है|
रेडमी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.3 इंच का फुल HD प्लस वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले है|
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है|
कैमरा: 12+2 MP का डुअल रियर कैमरा है और 13 MP का सेल्फी कैमरा है|
बैटरी: 4000 mAH
रैम: 3 GB और 4 GB
रोम: 32 GB और 64 GB
इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, C टाइप चार्जिंग पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है|
रेडमी नोट 7 और रियलमी 3 की कीमत
रेडमी नोट 7 के 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,999 और 4 GB और 64 GB रैम वाले की कीमत 11, 999 रूपये है| वहीं, रियलमी 3 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है 8999 रुपये और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है 10999 रुपये|
Read Also:
- 48MP कैमरे के साथ पेश हुआ Meizu Note 9 फोन, कीमत 14,999
- लॉन्च से पहले Redmi Note 8 Pro के फीचर्स लीक, 60MP के कैमरा से होगा लैस
- फिल्म 'उरी' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड- 50वें दिन भी कर रही है धुआंधार कमाई
- टोटल धमाल फिल्म ने मचा दी धमाल, कमाई का आंकड़ा Worldwide पहुंचा इतने करोड़
- 8GB रैम और 48MP रियर कैमरे के साथ 19 मार्च को लॉन्च होगा Vivo X27
- बॉक्स ऑफिस: गली बॉय, टोटल धमाल और लुका छुपी में से कौन सी फिल्म रही सबसे आगे?
- बॉक्स ऑफिस: पहले ही दिन कैप्टन मार्वल ने की इतनी कमाई, 3 फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- Box Office: कैप्टेन मार्वल ने की शानदार ओपनिंग, इन बड़ी फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- जियो प्राइस जंग: अब ₹398 में प्रतिदिन 2GB डाटा, लंबी वैलिडिटी के साथ मार्केट में धूम
- जियो के 2 ऑफरों ने बाकी कंपनियों के उड़ाये होश, दोनों ऑफरों में 91 दिनों की वैलिडिटी
- अब तक के टॉप 3 बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment