टोटल धमाल फिल्म ने मचा दी धमाल, कमाई का आंकड़ा Worldwide पहुंचा इतने करोड़

बॉलीवुड में बहुत सी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं परन्तु कॉमेडी फ़िल्में बहुत कम आती है क्योंकि हँसाना बहुत मुश्किल काम होता है. कुछ इस तरह की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हुई थी जिसने सभी का दिल जीत लिया है. भारी मात्रा में फैन्स इस मूवी को देखने जा रहे है इसीलिए टोटल धमाल पहुँच गयी है 100 करोड़ के क्लब में. तो चलिए जानतें हैं टोटल धमाल की Wordwide कमाई.

टोटल धमाल फिल्म ने मचा दी धमाल, कमाई का आंकड़ा Worldwide पहुंचा इतने करोड़
टोटल धमाल फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी जिसे फिल्म ने बरकरार रखा है. इसीलिए फिल्म ने शनिवार के दिन यानि 9वें दिन टोटल धमाल ने पूरे 7.05 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन पहुँच गया है 106.32 करोड़ रूपये. इसके साथ ही टोटल धमाल ने पार कर लिया 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा. तो अब जानतें हैं टोटल धमाल का Wordwide कलेक्शन.

टोटल धमाल ने Wordwide कमाई कर ली है 167.28 करोड़ रूपये. तो इस तरह टोटल धमाल काफी अच्छी कमाई कर रही है अब देखने वाली बात यह है कि क्या फिल्म आगे भी ऐसा प्रदर्शन कर पायेगी. कमेन्ट में अपनी राय जरुर देना

Comments