8GB रैम और 48MP रियर कैमरे के साथ 19 मार्च को लॉन्च होगा Vivo X27

चीनी फोन मेकर कंपनी vivo ने पिछले साल सितंबर के महीने में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X23 लांच किया था। इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, बेजल-लेस डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए थे। वहीं कंपनी अब इस फोन का अगला वर्जन Vivo X27 फोन 19 मार्च को लांच करने वाला है। लीक हुई खबरों की माने तो Vivo के इस नए फोन में 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दी जा सकती हैं। तो आइए लीक्स के आधार पर इस फोन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Vivo X27 के संभावित स्पेसिफिकेशन-

8GB रैम और 48MP रियर कैमरे के साथ 19 मार्च को लॉन्च होगा Vivo X27
प्रसिद्ध वेबसाइट tenna पर लिस्टिंग से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस फोन के रियर में ट्रीपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। जिसमें 48MP+13MP+5MP के तीन कैमरे होंगे। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं यह फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रॉसेसर हिलियो P90 के साथ आ सकता है। इसके अलावा Vivo X27 में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। Vivo X27 फोन एंड्राइड 9.0 पाई पर रन करेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।

अगर आपको पता न हो तो बता दूं कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लांच किया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फोन के बैक साइड में 12+8+5 मेगापिक्सल ट्रीपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 6.5 इंच फूल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई हैं। बेहतरीन गेमिंग और स्मूथ परफॉरमेंस के लिए Vivo V15 Pro में मीडियाटेक हिलियो P70 प्रॉसेसर दिया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाया गया है जिसे आप अपनी मर्ज़ी से एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है। वहीं दूसरी तरफ अगर बात इस फोन के कीमत की है तो इस फोन की भारतीय बाजार में लगभग 28,999 रुपये है। जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Read Also:

Comments