टोटल धमाल ने जबरदस्त तरीके से मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, बनाये ये 5 बड़े रिकॉर्ड

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल इस समय देश और दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचाये हुए है. अजय की यह फिल्म सिर्फ 9 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. इस शुक्रवार रिलीज हुई सोनचिड़िया और लुका छुपी जैसी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस कॉमेडी फिल्म के स्क्रीन्स में कटौती हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

माधुरी दीक्षित की पहली 100 करोड़ी फिल्म - यह बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की पहली 100 करोरी फिल्म बन गई है.

टोटल धमाल ने जबरदस्त तरीके से मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, बनाये ये 5 बड़े रिकॉर्ड
अजय देवगन की 100 करोड़ क्लब में 9वीं फिल्म - यह बॉलीवुड में सिंघम नाम से मशहूर अजय देवगन ९वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले साल 2017 में आई उनकी फिल्म गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

रितेश देशमुख की पांचवी 100 करोड़ी फिल्म - यह 100 करोड़ रूपए के क्लब में शामिल होने वाली पांचवी फिल्म बन गई है. उनकी अक्षय कुमार के साथ आई हाउसफुल 3 ने 109.14 करोड़ की कमाई की थी.

अरशद और अनिल के नाम रिकॉर्ड - यह अनिल कपूर और अरशद वारसी की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले अनिल की रेस 2, रेस 3 और अरशद की गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है.

अजय की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में - गोलमाल 3 (106 करोड़), सिंघम (120 करोड़), बोल बच्चन (102 करोड़), सन ऑफ सरदार (105.करोड़), सिंघम रिटर्न्स (140 करोड़), शिवाय (102करोड़) , गोलमाल अगेन (205 करोड़ ), रेड (103 करोड़).

मार्स बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक टोटल धमाल ने नौवें 7.30 करोड़ रूपए की शानदार कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 106.6 करोड़ रूपए पहुंच गया है.

Comments