Samsung ने लॉन्च किया बेहद ही सस्ता 4G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy A10

सैमसंग ने आज भारत में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने ए सीरीज के इन स्मार्टफोन से पर्दा मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान हटाया है। सैमसंग की नई गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफोंस को इनफिनिटी-यू और इनफिनिटी-वी डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया गया हैं। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं।

Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन:

Samsung Galaxy A10
Samsung Galaxy A10 
फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिल जाती हैं। जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 हैं। इसके अलावा 3 जीबी की रैम ओर 32 जीबी रोम मिल जाती हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 1.5GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाता हैं जो सैमसंग एक्सिनोस 7884B चिपसेट पर रन करता हैं।
फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी मिल जाती हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रूपए हैं।

Comments