Google बंद करने जा रहा अपनी ये सोशल नेटवर्किंग सर्विस, फौरन Save कर लें फोटोज़ और वीडियोज़

आपको बतादे की पिछले साल अक्टूबर में गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की घोषणा की थी और अब हाल ही में गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट की गई जानकारी से पता चला है कि 2 अप्रैल 2019 को Google+ का कंज्यूमर वर्जन बंद कर दिया जाएगा।

Google बंद करने जा रहा अपनी ये सोशल नेटवर्किंग सर्विस, फौरन Save कर लें फोटोज़ और वीडियोज़
आपकी जानकारी के लिए बतादे की गूगल प्लस को 2011 में लॉन्च किया गया था ये गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस थी, जिसने गूगल बज की जगह ली थी। आपको बतादे की शुरू में इसके 450 मिलियन यूजर हो गए थे जोकि बाद में घटकर 111 मिलियन रह गए थे, तब से इसके यूजर्स की संख्या घटती जा रही थी और इसी के चलते गूगल ने ये पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि अगस्त 2019 वो अपनी ये सेवा बंद कर देगी।

गूगल इस सोशल नेटवर्किंग सर्विस को 2 अप्रैल को बंद कर देगा, अगर आपकी फोटोज़ और वीडियोज़ इस प्लेटफार्म पर है तो उन्हें फौरन Save कर लें, 2 अप्रैल के बाद गूगल द्वारा इसे पूरी तरह से डिलीट कर दिया जाएगा।

Read Also:

Comments