ऑस्कर्स विनर एक्ट्रेस ब्री लार्सन की फिल्म Captain मार्वल ने मचाया धमाल: Day 3 कलेक्शन

Captain Marvel फिल्म हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हो रही है भारत में. जब लोगों ने सुना था कि फिल्म Captain Marvel रिलीज़ होने वाली है तो लोगों ने इसके शो की एडवांस बुकिंग ही कर ली. जिसके कारण भारी मात्र में दर्शक इस फिल्म को देखने गये. 3 दिन होने पर भी फिल्म Captain Marvel ने धमाल मचाया हुआ है.

ऑस्कर्स विनर एक्ट्रेस ब्री लार्सन की फिल्म Captain मार्वल ने मचाया धमाल: Day 3 कलेक्शन
इस फिल्म में ऑस्कर्स विनर एक्ट्रेस ब्री लार्सन काम कर रहीं हैं जिनके इस समय लाखों फैन्स हैं. फिल्म का भारत में पहले दिन का कलेक्शन का अंदाजा 5 से 7 करोड़ रूपये लगाया जा रहा था परन्तु फिल्म ने पहले ही दिन से धमाल मचाया हुआ है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन 12.75 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.

दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. मार्स बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक फिल्म Captain Marvel ने तीसरे दिन कमाई की है 17.85 करोड़ रूपये. फिल्म को देखने के लिए काफी लोग जा रहे है अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म अपना 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा कब पार करती है. आपको किस तरह की लगी यह फिल्म और अगर आपको भी पसंद है Captain Marvel फिल्म तो कमेन्ट करें.
Read Also:

Comments