Captain Marvel फिल्म हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हो रही है भारत में. जब लोगों ने सुना था कि फिल्म Captain Marvel रिलीज़ होने वाली है तो लोगों ने इसके शो की एडवांस बुकिंग ही कर ली. जिसके कारण भारी मात्र में दर्शक इस फिल्म को देखने गये. 3 दिन होने पर भी फिल्म Captain Marvel ने धमाल मचाया हुआ है.
इस फिल्म में ऑस्कर्स विनर एक्ट्रेस ब्री लार्सन काम कर रहीं हैं जिनके इस समय लाखों फैन्स हैं. फिल्म का भारत में पहले दिन का कलेक्शन का अंदाजा 5 से 7 करोड़ रूपये लगाया जा रहा था परन्तु फिल्म ने पहले ही दिन से धमाल मचाया हुआ है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन 12.75 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.
दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. मार्स बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक फिल्म Captain Marvel ने तीसरे दिन कमाई की है 17.85 करोड़ रूपये. फिल्म को देखने के लिए काफी लोग जा रहे है अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म अपना 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा कब पार करती है. आपको किस तरह की लगी यह फिल्म और अगर आपको भी पसंद है Captain Marvel फिल्म तो कमेन्ट करें.
Read Also:
इस फिल्म में ऑस्कर्स विनर एक्ट्रेस ब्री लार्सन काम कर रहीं हैं जिनके इस समय लाखों फैन्स हैं. फिल्म का भारत में पहले दिन का कलेक्शन का अंदाजा 5 से 7 करोड़ रूपये लगाया जा रहा था परन्तु फिल्म ने पहले ही दिन से धमाल मचाया हुआ है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन 12.75 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.
दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. मार्स बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक फिल्म Captain Marvel ने तीसरे दिन कमाई की है 17.85 करोड़ रूपये. फिल्म को देखने के लिए काफी लोग जा रहे है अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म अपना 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा कब पार करती है. आपको किस तरह की लगी यह फिल्म और अगर आपको भी पसंद है Captain Marvel फिल्म तो कमेन्ट करें.
Read Also:
- 48MP कैमरे के साथ पेश हुआ Meizu Note 9 फोन, कीमत 14,999
- लॉन्च से पहले Redmi Note 8 Pro के फीचर्स लीक, 60MP के कैमरा से होगा लैस
- फिल्म 'उरी' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड- 50वें दिन भी कर रही है धुआंधार कमाई
- टोटल धमाल फिल्म ने मचा दी धमाल, कमाई का आंकड़ा Worldwide पहुंचा इतने करोड़
- 8GB रैम और 48MP रियर कैमरे के साथ 19 मार्च को लॉन्च होगा Vivo X27
- बॉक्स ऑफिस: गली बॉय, टोटल धमाल और लुका छुपी में से कौन सी फिल्म रही सबसे आगे?
- बॉक्स ऑफिस: पहले ही दिन कैप्टन मार्वल ने की इतनी कमाई, 3 फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- Box Office: कैप्टेन मार्वल ने की शानदार ओपनिंग, इन बड़ी फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
- Google बंद करने जा रहा अपनी ये सोशल नेटवर्किंग सर्विस, फौरन Save कर लें फोटोज़ और वीडियोज़
- रियलमी 3 V/S रेडमी 7 V/S सैमसंग M20
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment