क्रिकेट में सब कुछ हर बार नया ही होता है कुछ ऐसा ही आज के मैच में हो रहा है. आज 11वें मैच में SRH vs RCB का मैच हो रहा है. इस मैच में SRH ने पहले बैटिंग करते हुए बना दिए है 231 रन. इस मैच में SRH के 2 खिलाड़ियों ने जड़ दिए हैं शतक तो चलिए जानतें हैं इन खिलाडियों के बारे में और साथ में जानतें हैं अपनी पारी में कितने लगाये 4 और 6.
Jonny Bairstow-David Warner |
Jonny Bairstow
SRH के खिलाड़ी Jonny Bairstow ने 11वें मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. अपने इस शतक में Jonny Bairstow ने सिर्फ 56 गेंदों का सामना किया और बना दिए 114 रन. इस पारी में Jonny Bairstow ने 12 चौके और 7 छक्के लगाये.
David Warner
SRH के खिलाड़ी David Warner ने इस मैच में शानदार शतक बनाया. शतक के दौरान David Warner ने मात्र 55 गेंदों का सामना किया और बना दिए नाबाद 100 रन. अपने इस शतक में David Warner ने लागाये 5 चौके और 5 ही छक्के.
तो इस तरह SRH के 2 खिलाड़ियों David Warner और Jonny Bairstow ने लगाये शतक.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment