चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवई आज यानी 26 मार्च को अपनी ‘पी30 सीरीज़’ से पर्दा उठाने वाली है। हुआवई की इस सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए कंपनी पेरिस में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगी। हुआवई के इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी की मी9 ओर सैमसंग के गैलेक्सी एस10 से होगी। ये तीनों ही स्मार्टफोन 5जी तकनीक से लैस हैं यानी 5जी को सपोर्ट करते हैं। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं।
Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन:
फोन में 6.47 इंच की क्यूएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिल जाती हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 का हैं। इसके अलावा 8 जीबी की रैम ओर 512 जीबी की रोम मिल जाती हैं। फोन में 2.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाता हैं जो हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट पर रन करता हैं।
फोटोग्राफी के लिए 40+20+8 मेगापिक्सल का ट्रीपल कैमरा मिला जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी मिल जाती हैं। जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 70,000 रुपये तक हो सकती हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment