ऑनलाइन उपलब्ध हुई क्रिकेटर श्रीसंत की बैक टू बैक ये 2 धाकड़ फिल्में, Team 5 movie

जी हां दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक गेंदबाज श्रीसंत अब अपना करियर फिल्मों में बना रहे हैं। और वे बैक टू बैक फिल्में कर रहे है, आपको बता दें कि उन्होंने GEE5 के लिए फिल्म कैबरे शूट की थी।

जिसमें आपको मुख्य भूमिका में गुलशन और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी नजर आई थी। और यह फिल्म जबरदस्त Entertainment सीन से भरपूर थी, जिसे आप तुरंत zee5 पर देख सकते हैं।

वहीं श्रीसंत की दूसरी फिल्म भी ऑनलाइन यूट्यूब पर उपलब्ध हो गई है। और आपको बता दें कि गोल्ड माइन टेलीफिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म टीम 5 रिलीज हो गई है। यह एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें आपको श्रीसंत जबरजस्त एक्शन स्टंट करते दिखाई देंगे। और अगर आप श्रीसंत के फैन हैं तो उनकी यह दो फिल्में जरूर देखें।


Comments