Xiaomi Redmi Note 7 Pro में है यह 6 ख़ास बातें

Xiaomi एक चीनी कंपनी है , जो Budget और Mid-Budget के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है | इस बार Xiaomi ने लांच किया है Redmi Note 7 Pro | यह स्मार्टफोन अभी चीन लॉन्च हुआ है | और इसके पुरे आसार हैं की यह स्मार्टफोन भारत में भी जल्द ही लांच किया जाएगा |

आज हम बात करेंगे Redmi Note 7 Pro के ऐसे 10 फीचर्स के बारें में जो किसी और स्मार्टफोन में आपको शायद ही देखने को मिलेंगे |
Xiaomi Redmi Note 7 Pro में है यह 6 ख़ास बातें Xiaomi Redmi Note 7 Pro में है यह 6 ख़ास बातें

  • 48 MegaPixel का बैक कैमरा - इस स्मार्टफोन में आपको 48 MegaPixel का बैक कैमरा | अब यह बात इतनी ख़ास इसलिए है क्यूंकि आज तक कोई ऐसा स्मार्टफोन नहीं आया जिसमे 48 MegaPixel का कैमरा हो | और यही बात Redmi Note 7 Pro को ख़ास बनता है |
  • 2 GHz का तेज़ Processor - इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 675 मिलेगा | यह Processor आपको हाई ग्राफ़िक वाले गेम्स आराम से खेलने में मदद करेगा वह भी बिना किसी Lag और Frame Drops के |
  • Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन - इस स्मार्टफोन में आपको Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है | इसका फायदा यह है की आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन के टूटने की संभावना काम हो जाती है |
  • 20 MegaPixel का फ्रंट कैमरा - इस स्मार्टफोन में आपको 20 MegaPixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है , जिसकी मदद से आप अच्छी सेल्फीज़ ले पाएंगे |
  • 4000 mAh की बड़ी बैटरी - इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की बड़ी बैटरी है , जो आपको 2 दिनो का बैटरी बैकअप दे देगी |
  • 6. इसकी कम कीमत - इस स्मार्टफोन की कीमत को जानके आप हैरान हो जाएंगे , क्यूंकि यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ Rs.12,000 से Rs.14,000 की कीमत का मिल जाएगा , जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से बहुत अलग बनता है.
  • यह है 6 चीज़े जो Redmi Note 7 Pro में बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले अलग है |

Comments