सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन : Galaxy Fold

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है इसकी कीमत करीब 1980 डॉलर (करीब 1.4 लाख ) से शुरू हो सकती है | भारत के लिए इसकी कीमत की धोषणा नही की गई है | स्मार्टफोन मोड में इसका डिस्प्ले 4.6 इंच का है और खोलने पर 7.3 इंच के टेबलेट में कन्वर्ट हो जाता है | सैमसंग ने इस के अलावा फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 सीरिज के चार मॉडल भी लॉन्च किये है | इसमे एक 5G मॉडल भी शामिल है | गैलेक्सी फोल्ड की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी | वही एस सीरिज के स्मार्टफोन 8 मार्च से बिकने लगेंगे | सैमसंग ने ये डिवाइस ऐसे समय में लॉन्च किये है जब दुनिया में पहली बार स्मार्टफोन की बिक्री घटी है | 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 4% की गिरावट आई थी | सैमसंग ने यह लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के बिल ग्राहम ऑडिटोरियम में किया |

1.-Display
सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन : Galaxy Fold
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले मोजूद है | फोन को फोल्ड करने पर यहा आपको 4.6 इंच का एचडी +सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा | वही खोलने पर आपकोक 7.3 इंच का QXGA+(QHD+) डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा जो फोन को एक टेबलेट का रूप दे देता है |



2.- एक साथ कई ऐप पर ककर सकेंगे काम

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग की सहूलियत देगा | यानी , यूजर एक ही समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है | एक स्क्रीन से दुसरे स्क्रीन में जाने के लिए फोन में App Continuity फीचर है | फोल्डेबल फोन में हर स्क्रीन स्वतंत्र रूप से काम करेगी |

3.- 6 कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी फोल्ड
सैमसंग के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold में कुल 6 कैमरे होंगे | फोन के बैक में 16MP+12MP+12MP के तीन कैमरे दिए गए है | फोन में एक 10MP का सेल्फी शूटर मोजूद है | साथ ही इसके 7.3 इंच के डिस्प्ले पर भीतर की तरफ 10MP+8MP के दो कैमरे मोजूद है |



4.-कनेक्टिविटी


गैलेक्सी फोल्ड 4G LTE और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा | इसके साथ ही डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.0 दिया गया है |
5.- रैम और स्टोरेज

गैलेक्सी फोल्ड में 12जीबी का रैम मोजूद है जो इसकी परफोर्मेंस को बेहद पावरफुल बनता है और स्टोरेज की बात की जाये तो 512जीबी का इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है |

6.- ऑपरेटिंग सिस्टम

यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर बेस्ट सैमसंग द्वारा डेवलप किए गए यूनिक इंटरफेस पर कम करता है |

Comments