दक्षिण कोरियाई हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी एम सीरीज के अंतर्गत गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन को बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के साथ केवल ₹7,990 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार कर अपने फैंस को चकित कर दिया है। वहीं यह कंपनी मार्केट में शाओमी और रियलमी के स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए और तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A10, A20 और A30 को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी यह तीनों ही स्मार्टफोन को सस्ते दाम में लांच करेगी।
सैमसंग के गैलेक्सी A10, A20, A30, A40, A50, A70 और A90 स्मार्टफोंस के बारे में पिछले कुछ महीनों से खबरें सामने आ रहे थे। ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी A10, A20 और A30 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लांच करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन को गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 से थोड़ा एडवांस डिस्पले और फीचर्स के साथ मार्केट में उतरने वाली है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इन स्मार्टफोन के शुरुआती कीमत ₹8,490 होगी। जो अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को काफी टक्कर दे सकता है।
बताया जा रहा है कि गैलेक्सी A10, A20 और A30 स्मार्टफोन को कंपनी एक्सीनोस 7885 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लांच कर सकती है। इनमें गैलेक्सी A10 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम, गैलेक्सी A20 में 3 जीबी रैम और गैलेक्सी A30 में 4 जीबी रैम होने की उम्मीद है। लीक जानकारी के अनुसार तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ओएस के साथ आ सकते हैं। सैमसंग इस साल की मध्य में तीनों स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की खबर सामने आई है।
बता दें कि सैमसंग ने बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान 20 फरवरी को एक इवेंट का आयोजन किया है। जिसमें कंपनी अपने गैलेक्सी S10 सीरीज स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। S10 सीरीज के अंतर्गत कंपनी गैलेक्सी S10, S10 प्लस और S10E स्मार्टफोन को लांच किए जाने की उम्मीद है। साथ में कंपनी अपने 5G फोन और फोल्डेबल फोन को भी पेश कर सकती है।
3,000 एमएएच बैटरी के साथ REDMI GO स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, देखिये फीचर्स और कीमत
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment