रियलमी ने अपने रियलमी U1 स्मार्टफोन कीमत में भारी कटौती कर दी है. इस नए
डिस्काउंट में रियलमी U1के दोनों ही वैरिएंट शामिल हैं. यह फोन पिछले साल यानी
2018 के नवंबर में पेश किया गया था. इस फोन को डिस्काउंट के साथ अमेज़न इंडिया और रियलमी
के ई स्टोर पर जाकर ख़रीदा जा सकता है.
रियलमी U1 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल
रहा है
और इसका 4 जीबी रैम और
64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट 3499 रुपये में मिल
रहा है.
मतलब की
आपको इस
फोन पर
1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा
है.
रियलमी U1 के 3 जीबी रैम वैरिएंट की नयी कीमत 10,999 रुपये हो गयी है इसी पुराणी कीमत 11,999 रुपये थी. वहींपर बात करे इसके 4 जीबी रैम वैरिएंट की पुराणी कीमत की तो वह 14,999 रुपये रखी गयी थी लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 13,499 रुपये हो गयी है.
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है और यह मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 13+13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 3/4 जीबी की रैम और 32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वैरिएंट आते हैं. इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढाया जा सकता है. इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment