गली बॉय फ़िल्म की हो रही शानदार कमाई, चार दिन की कमाई जाने

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ,सिद्धान्त चतुर्वेदी,कल्कि कोचलिन और विजय शर्मा जैसे सितरो से सजी फ़िल्म गली बॉय जिसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है समी कमाई थमने का नाम नही ले रही है।

गली बॉय फ़िल्म की हो रही शानदार कमाई, चार दिन की कमाई जाने
फ़िल्म की कमाई की बात करे तो फ़िल्म ने पहले दिन गुरुवार को 19 करोड़ की धमाकेदार कमाई करी थी पर दूसरे दिन फ़िल्म सिर्फ 13 करोड़ ही कमा पाई,
फ़िल्म ने तीसरे दिन फिर तगड़ी कमाई कर डाली 18 करोड़ रुपयों की और रविवार को फ़िल्म ने सबसे ज़्यादा 21 करोड़ रुपयों की कमाई की जो कि सबसे ज़्यादा है।

फ़िल्म के बजट की बात करे तो फ़िल्म को सिर्फ 70 करोड़ रुपयों के बजट में बनाया गया है और फ़िल्म ने अब तक 72 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली है, फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है।

Comments