Samsung Galaxy M10,M20 और M30 बजट के महारथी

शाओमी रेडमी सिरीज़ के आने के बाद से सैमसंग के फ़ोन्स की बिक्री काफी कम हो गयी है, और कुछ समय से सैमसंग शाओमी से पीछे चल रही है। इसी को देखते हुए सैमसंग मोबाइल्स जल्द ही अपने 3 नए बजट स्मार्टफोन इंडिया में लांच करने वाले है। इस नए स्मार्टफोन सिरीज़ का नाम है Galaxy M इस सिरीज़ में तीन स्मार्टफोन होंगे, Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30.



Samsung Galaxy M10,M20 और M30 बजट के महारथी
अब आते है तीनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लांच पर तो Galaxy M10 इस सिरीज़ का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10 से 12 हजार के लगभग होगी। Galaxy M10 में 6 इंच की फुल HD+ वॉरड्रॉप नौच डिस्प्ले, 3/4 जीबी रेम और 3400 mah बैटरी देखने को मिलती है। डिवाइस में Exynos 7870 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सेल सिंगल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है।
Galaxy M20 इस सिरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 12 से 14 हजार के लगभग होगी। Galaxy M20 में 6.13 इंच की फुल HD+ वॉरड्रॉप नौच डिस्प्ले और 5000 mah बैटरी देखने को मिलती है। डिवाइस में Exynos 7885 प्रोसेसर, 13+5 मेगापिक्सेल ड्यूल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिल जाता है।
Galaxy M30 इस सीरीज का फ्लैगशिप फ़ोन है जिसकी कीमत 15 से 20 हजार के लगभग होगी। Galaxy M30 में 6.38 इंच की फुल HD+ वॉरड्रॉप नौच डिस्प्ले, और 5000 mah बैटरी देखने को मिलता है। इस डिवाइस में भी Exynos प्रोसेसर होगा और कैमरा में 13+5+5 मेगापिक्सेल ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो ये एक बजट में कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा।

Comments