5000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले यह 4G स्मार्टफोन हैं बेस्ट

महंगाई के इस दौर में यहां हर चीज महंगी होती जा रही है वहीं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये से भी कम है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 5,000 रुपये से कम है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि यहां आपको ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी मिलने वाली है जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है। इन स्मार्टफोन्स को आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Asus Zenfone Lite L1
Asus Zenfone Lite L1
2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले Asus Zenfone Lite L1 की कीमत वैसे तो 5,999 है। लेकिन इस स्मार्टफोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह सेल 20 से 22 जनवरी तक लगने वाली है। इस फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Meizu C9
2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस Meizu C9 को 5,999 में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेज़न इंडिया पर चल रही ग्रेट इंडियन सेल में इस स्मार्टफोन को 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 3000 एमएएच बैटरी और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Infinix Smart 2
इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये में बेचा जाता है लेकिन फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में यह स्मार्टफोन 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 3,050 एमएएच की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Xolo Era 4X
इस स्मार्टफोन को अमेज़न से 4,444 रुपये में खरीदा जा सकता है। 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 5.45 इंच की डिस्प्ले लगी है। यह स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Intex Indie 44
इस स्मार्टफोन को ग्राहक अमेज़न से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Intex Indie 44 में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 2800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Comments