नोकिया ने लॉन्च किया अपना नया Nokia 9 Pure View स्मार्टफोन

एक समय था जब भारत में नोकिया सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फ़ोन था लेकिन धीरे धीरे बाजार में नए स्मार्टफोन आने के वजह से नोकिया लगभग गायब सा हो गया।
Nokia 9 Pure View Price news
नोकिया को बहुत समय के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने खरीद लिया जिसके बाद उन्होंने नोकिया का स्मार्टफोन बनना शुरू कर दिया। नोकिया अपना स्मार्टफोन बाज़ार में लॉन्च करती रहती है पर इस बार नोकिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि बाकी अन्य स्मार्टफोन कंपनियां जैसे सैमसंग, शाओमी ने कभी नहीं किया।
नोकिया हालही में अपना नोकिया 9 Pure View मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसमे पुरे 7 कैमरा होंगे। हम आपको बता दें नोकिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन से लोग बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक कर पाएंगे जिससे उनको एक अच्छा अनुभव मिलेगा।
नोकिया का यह स्मार्टफोन भारत में शाओमी जैसी कंपनी को टक्कर दे पाएगी केि नहीं ये देखना दिचस्प रहेगा।

Comments