जनवरी 2019 में लॉन्च होगा Honor View 20 स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

हुआवे जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया फोन ऑनर व्यू 20 लॉन्च करने वाला है. ख़बरों के मुताबिक यह फोन जनवरी 2019 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस फोन में 6.4 इंच का ऑल व्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है. बात कें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें 25 मेगापिक्सल का बेहतरीन सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.
Honor View 20 Launch date In India
इसका 25 मेगापिक्सल का वाला फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के पांच होल में सेट किया जायेगा. इस फोन की सबसे खास बात यह है की इसमें 48 मेगापिक्सल का एआई सेंसर दिया जायेगा और इसके साथ ही इसमें दो और सेंसर मौजूद होंगे. इस फोन में TOF 3D रियर कैमरा होने की आशंका है.
बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जिसे सुपरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जायेगा. इस फोन में किरिन 980 प्रोसेसर दिया जायेगा और इसके साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम भी दी जाएगी.
ऑनर व्यू 20 एक बेहद ही खास स्मार्टफोन होने वाला है.

Comments