8GB रैम, 48MP कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Honor View 20, जाने खूबियाँ

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने बीते दिन 29 जनवरी को भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 लांच कर दिया हैं। यह दुनियाँ का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो होल-पंच डिस्प्ले डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में नौच नही दिया गया हैं। फ्रंट कैमरा के लिए इस फोन में पंच-होल दिया गया है। यह 4.5mm का होल डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया है। इसके अलावा Honor View 20 की खास बात इसमें हमे 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं।

जाने Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन-

8GB रैम, 48MP कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Honor View 20, जाने खूबियाँ
डिस्प्ले- इस फोन 6.4 इंच की फूल एचडी प्लस की डिस्प्ले दी गई हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:5:9 हैं और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो Honor View 20 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी का IMX586 CMOS सेंसर इस्तेमाल किया गया है। जबकि आगे की तरफ बढ़ियाँ सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम, रोम एंड प्रॉसेसर- हॉनर का यह फोन दो अलग-अलग वेरियंट 6GB/128GB स्टोरेज और 8GB/256GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ हैं। इसके अलावा Honor View 20 में ऑक्टा-कोर Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी पॉवर व अन्य फीचर्स- ऐंड्रॉयड 9.1 पाई पर काम करने वाले Honor View 20 में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
कीमत एवं उपलब्धता- कीमत की बात करें तो इस फोन के 6GB रैम वाले वेरियंट की कीमत भारतीय बाजार में 37,999 रुपये और 8GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये हैं। Honor View 20 की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India और ऑफलाइन स्टोर्स पर की जाएगी।

Comments