शाओमी आज अपने खुद के ब्रांड का गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसकी कुछ फोटो पहले ही लीक हो चुकी है। और इसके साथ यह श्योमी का पहला स्मार्टफोन हॉक, जिसमे आआपको waterdrop नौच देंखने को मिलेगी। लीक में यह बताया गया है कि यह स्मार्टफोन गेम, म्यूजिक और कैमरा पर ज्यादा फोकस करेगा। इसके साथ एक लीक में यह भी बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 10 GB डेटा एक साल के लिए फ्री देगा। आज के दिन यह स्मार्टफोन चीन में लांच होता देख सकते है।
लीक्स की माने तो इस स्मार्टफोन में आपको 5.84 इंच की FHD+ डिस्प्ले देंखने को मिलेगी। साथ ही यह तीन वेरियंट 3GB+32GB, 4GB+64GB और 6GB+128GB की स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में मिलेगा। इसके साथ इसमें आआपको 2,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि गेमिंग स्मार्टफोन के लिए काफी कम लग थी है।
इस स्मार्टफोन कि कीमत 15,000 से शुरू होकर 20,000 रुपये तक जा सकती है। और यही चीज में इंडिया लांच में भी देखने को मिल सकती है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment