दोस्तो दुनिया भर में अपने शानदार स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर स्मार्टफोन कंपनी VIVO ट्रिपल रियल कैमरा ड्यूल डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च कर सकता है हालांकि अभी इसके फीचर जाहिर नहीं हुआ है। VEVO ने दुनिया का पहला पाप अप कैमरा वाला स्मार्टफोन VIVO NEX को भी इसी साल लांच किया है। कंपनी अपने इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन विवो नेक्स्ट टू में भी यह फीचर दे सकता है और ये धमाल भी मचाएग इसमें कोई दो राय नहीं है।
कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वेबसाइट पर लीक हुई तस्वीर के मुताबिक VIVO NEX 2 की तरह ही ड्यूल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फुल एचडी डिस्पले दिया जा सकता है। इसका फ्रंट पैनल VIVO NEX की तरह ही एकदम महीन बिजल के साथ दिया जा सकता है।ये सेट काफी धमाल मचाने वाला है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment