शाहरुख़ की जीरो की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है कल रिलीज हो रही ये 3 फ़िल्में

शाहरुख़ की जीरो की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है कल रिलीज हो रही ये 3 फ़िल्में
जैसे-जैसे शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो की रिलीज तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही एक-एक कर इसके लिए मुसीबतें भी पैदा हो रही है । पहले खबर थी कि बॉक्स ऑफिस पर इस जीरो के सामने सिर्फ 2 फ़िल्मे ही रिलीज होंगी लेकिन अब इनके बीच दक्षिण की एक और फिल्म ने एंट्री ले ली है I
तेलगु इंडस्ट्री की पहली स्पेस मूवी अन्तरिक्षम 9000 KMPH की रिलीज डेट 21 दिसंबर तय की गई है। इस फिल्म में वरुण तेज, आदिति राव हैदरी और लावण्या त्रिपाठी जैसे सितारे अभिनय करते नजर आयेंगे I
इसी दिन दो और फ़िल्मे KGF और Maari 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और दोनो की रिलीज को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है I
अब ये बात तो आप लोग भी समझ गए होंगे कि ये तीनो फ़िल्में शाहरुख़ की जीरो के लिए कितनी मुसीबत खड़ी कर सकती है I
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जीरो का बजट लगभग 200 करोड़ है, यह फ़िल्म तमिल, तेलगू और हिंदी तीनो भाषाओं में रिलीज हो रही है ऐसे में इसे हिट होने के लिए 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना होगा। तमिल भाषा मे Maari 2, तेलगु भाषा में में अन्तरिक्षम 9000 KMPH इसे कड़ी टक्कर देगी जबकि सभी भाषाओँ में KGF शाहरुख़ की जीरो की कमाई पर असर डाल सकती है I

Comments