दोस्तो बॉलीवुड में हर दिन कोई न कोई नई फिल्म की ट्रेलर रिलीज होती है। और कल भी एक नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुई है। और लॉन्च होते ही फ़िल्म की इस ट्रेलर ने धूम मचा दिया यूट्यूब पर।
फ़िल्म के बारे में खास जानकारी:
दरअसल दोस्तो हुम् बात कर रहे है चिट इंडिया फ़िल्म के बारे में। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हम देखेंगे इमरान हाशमी और श्रेया धनवनथरी। फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहा है सौमिक सेन। फ़िल्म को पेश कर रहे है टी सीरीज कैसेट कॉम्पनि। फ़िल्म की बजट की बात करे तोह बहुत ही कम है। फ़िल्म को म्यूजिक दिया है गुरु रंधावा जैसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर ने।
फ़िल्म के ट्रेलर में क्या है और क्रिटिक के राय इस बारे में:
दोस्तो फ़िल्म की ट्रेलर की बात करे तोह इस ट्रेलर में आप देखेंगे हमारे देश में शिक्षा को लेकर किस तरह से पैसा कमाता है कुछ बुरा लोग। और इसी बीच फस जाता है एक मासूम, बस यही है फ़िल्म की स्टोरी। क्रिटिक्स के मुताबिक यह एक नई स्टोरी है। और यह कहना गलत नही होगा के फ़िल्म को काफी अच्छी तरह से सजाया है फ़िल्म के डायरेक्टर ने। और हो सकता है फ़िल्म आगे जाकर कमाल का बिज़नेस कर जाए। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा के इमरान हाशमी इस बार क्या कमाल करता है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment