रेडमी नोट 7 प्रो के फीचर्स लीक, इसमें होंगे 5 कैमरे, स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर एवं 6GB रैम

 Xiaomi Redmi Note 7 Pro Price In India
Xiaomi का सबसे लोकप्रिय रेडमी सीरीज के अगले स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो के फीचर्स लीक हो गये हैं. माना जा रहा है कि कम्पनी इस फोन को जनवरी 2019 में लॉन्च कर सकती है. लीक खबरों के अनुसार रेडमी नोट 6 प्रो की तुलना में रेडमी नोट 7 प्रो कहीं ज्यादा पावरफूल होगा. साथ ही इसके फीचर्स भी रेडमी नोट 6 प्रो की तुलना में ज्यादा बेहतर होंगे.

रेडमी नोट 7 प्रो के स्पेसीफिकेशंस

igeekphone नाम की वेबसाईट में दी गई जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 7 प्रो में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.04 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्पले दिया जा सकता है. दमदार परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकोम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद होगा. यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी एवं 128 जीबी के स्टोरेज वेरियेंट में लॉन्च किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा. जिसमें 16+5+5 मेगापिक्सेल के तीन सेंसर लगे होंगे. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 20+4 मेगापिक्सेल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4200 mAh की बैटरी दी जा सकती है. कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 7 प्रो को 15000 रू से 16000 रू की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

Comments