Oppo अपने शानदार लुक्स और फीचर्स वाले नए 2 स्मार्टफोन लॉन्च करता रहा है. Oppo ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A7x चीन में नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन Oppo A7x कंपनी के A-सीरीज का स्मार्टफोन है.
इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट अभी सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. इंडिया में यह फोन कब आयेगा इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नही दी है. Oppo A7x स्मार्टफोन को तीन नए कलर वेरिएंट लॉन्च किया है.
आपको Oppo A7x स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ दी गई है. Oppo A7x में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस फोन में नया दमदार MediaTek P60 प्रोसेसर दिया गया है. जो बड़े से बड़े गेम आसानी से चला लेता है. मैमोरी की बात करे तो इसमें आपको 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में लम्बी चल सकने वाली 3500mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत इंडिया में 17,990 रुपये के लगभग हो सकती है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment