चीन की स्मार्टफोन कंपनी Lenovo ने Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दुनिया का ऐसा पहला फोन है जिसमें 12GB रैम दी गयी है। साथ ही यह पहला ऐसा फोन भी है जिसमें स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम होने के कारण यूजर्स एक साथ 50 ऐप्स को एक ही समय में ओपन कर सकते है। इस स्मार्टफोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च किये गये है।
Lenovo Z5 Pro GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के इस फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
चिपसेट की बात करें तो यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। रैम के आधार पर यह फोन तीन वेरिएंट 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, और 512GB तक के विकल्प मिलते है।
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9.0 पाई पर चलता है।
इस स्मार्टफोन में दोनो पैनल पर ड्यूअल कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX519 सेंसर दिया गया है। जबकि दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर भी 16+8MP का ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन को पॉवर देने के लिए 3,350mAh की बैटरी दी गयी है।
Lenovo Z5 Pro GT की कीमत
लेनोवो का यह फोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,698 चीनी युआन ( लगभग 27,700 रुपये) रखी गयी है। 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 युआन यानि करीब 30,800 रुपये रखी गयी है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिंएंट की कीमत 3,398 चीनी युआन (लगभग 41,000 रुपये) है। वहीं इस फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,398 चीनी युआन 45,100 रुपये रखी गयी है।है। चीन में इस फोन के लिए प्री-बुकिंग 15 जनवरी से और बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment