इस कंपनी ने पछाड़ दिया सभी कंपनियों को, लांच किया 12जीबी रैम वाला फोन बस इतनी सी कीमत में



Lenovo Z5 Pro GT launch In India, here is The Price and Specs
चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने 18 दिसम्बर को अब तक का सबसे खास फीचर्स और शानदार डिज़ाइन के साथ लेनोवो जेड5 प्रो जीटी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसबार लेनोवो ने सभी कंपनियों को पछाड़ कर सबसे बेहतर परफॉर्मेन्स वो 12 जीबी रैम के साथ नए फोन को मार्केट में उतारा है। ये फोन दुनिया का पहला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा लेनोवो के इस फोन वो सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो एक बहुत ही महँगा फोन में होता हैं। लेनोवो ने इस फोन को इस समय चीनी मार्केट में लॉन्च किया है।
Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में दिया गया है 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले। इसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सेल और एस्पेक्ट रेशों 19.5:9 है। डिस्प्ले में नाँच तो नहीं है पर यह स्लाइडर डिज़ाइन से लैस है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.6 प्रतिशत है। प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी के तीन रैम का विकल्प है। इनके साथ इनबिल्ट स्टोरेज कैपेसिटी 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी के तीन विकल्प दिए गए हैं। स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर चलता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन की कैमरा
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरा सोनी का IMX519 सेंसर वाला 16 मेगपिक्सल का एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। साथ में दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के शौकीन के लिए इस फोन में सामने की तरफ भी दो कैमरा दिया गया है। यह 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है।
Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी फीचर्स

इस फोन की कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और ग्रेविटी सेंसर जैसे फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में शामिल है। प्रोटेक्शन के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन की कीमत
इस फोन की चीनी मार्केट में कीमत 6जीबी/128जीबी वेरिएंट की 2,698 युआन यानी करीब 27,700 रुपये है। वही 8जीबी/128जीबी वेरिएंट का दाम 2,998 युआन यानी 30,800 रुपये और 8जीबी/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,398 युआन यानी 41,100 रुपये है। दूसरी तरफ इस फोन की 12जीबी/512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,398 युआन यानी 45,100 रुपये है। चीनी मार्केट में सभी वेरिएंट की प्री आर्डर बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी और बिक्री के लिए लेनोवो जेड5 प्रो जीटी स्मार्टफोन 24 जनवरी से उपलब्ध होगा।

Comments