Honor V20 हुआ लांच, इसमें है 48 मेगापिक्सल पिनहोल कैमरा और टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी

Huawei Honor V20 Launch In India
चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी और हुआवे के सब ब्रांड होनर का नया स्मार्टफोन होनर वी20 आज लांच हो गया है। हालांकि आधिकारिक लांच होने से पहले ही फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारियां लीक हो चुकी थीं। यह फोन पहले चीन में लॉन्च किया गया है इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हॉनर वी20 में सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद दिया गया है। इसी तरह का डिजाइन अभी हाल ही में लांच हुए हुआवे नोवा 4 में भी देखा गया था।
फोन के बेजल्स काफी पतले दिए गए हैं इससे यूजर्स को फुल व्यू डिस्पले का एक्सपीरियंस मिलेगा।
आइए जानते हैं हॉनर वी20 के खास फीचर्स
होनर वी20 की डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए छेद दिया गया है इस छेद का व्यास 4.5 मिमी है। इस तरह से फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ज्यादा हो गई है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 * 2310 पिक्सल दिया गया है।
फोन में सामने की फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 कैमरा दिया गया है। यह 1/2.0 इंच सीमांस सेंसर, फोर इन वन लाइट फ्यूजन, 4 टाइम सेंसर एचडीआर और एआई तकनीक के साथ आता है।
हॉनर वी20 में कंपनी का सबसे लेटेस्ट 7nm ऑक्टा कोर हाई सिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस में 2.0 टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही 9 लिक्विड कूलिंग तकनीक भी दी गई है। इसमें 960 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और एडवांस जीपीएस फीचर भी दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mh की बैटरी दी गई है और यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
इसके 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3499 युवान लगभग 35,500 रुपए रखी गई है जबकि इसका दूसरा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3999 यूयान यानी लगभग ₹40,000 रखी गई है।
यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0 पर काम करता है।

Comments