Honor 10 Lite स्मार्टफोन हुआ लांच, अब तक का बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन

Honor 10 Lite launch In India at Price 14390/-
दोस्तों जैसा की आप जानते है की हॉनर अपने यूज़र्स के लिए एक से बढ़कर एक समर्टफोने ला रहा है तोह इसी के चलते हॉनर ने फ़ोन हॉनर 10 लाइट का लांच कर दिया है जिसका यूज़र्स को बेसब्री से इंतजार था. इतना ही नहीं यह फ़ोन अब तक का फीचर्स के हिसाब से बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन भी है. इस फ़ोन को बहुत ही अच्छी लुक्स दी गयी है.
फीचर्स:
इस फ़ोन में आपको 6.21 इंच की फुल एचडी + नौच वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2340 * 1080 पिक्सेल्स है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें भी आपको किरिन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा जो कि 2.2 GHz पे क्लॉकेड है.


बात करें कैमरा की तो इसमें आपको 13+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा और 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फ़ोन में आपको 3400 एमएएच की बैटरी मिलेगी. यह स्मार्टफोन 4 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा: ब्लैक, ब्लू, रेड, वाइट.
इस फ़ोन में आपको 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

यह फ़ोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन एंड्राइड 9.0 पे काम करेगा. इसमें आपको सभी तरह के बेसिक सेंसर्स मिल जायेंगे.
यह फ़ोन अभी भारत में लांच नहीं हुआ है पर यह अनुमान है की इसका भारत में रेट 14,390 रूपए होगा.

Comments