साल 2018 खत्म होने से पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart अपने ग्राहकों के लिए शानदार सेल लेकर आई है। कंपनी की यह सेल उन ग्राहकों के लिए है जो स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट पर Mobiles Bonanza सेल की शुरुआत आज यानी 26 दिसंबर से हो रही है जो 29 दिसंबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी की इस सेल में स्मार्टफोन्स पर छूट के अलावा एक्स्ट्रॉ एक्सचेंज वैल्यू और बायबैक गारंटी जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। साथ ही ग्राहक स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। अगर ग्राहक हैंडसेट खरीदते समय एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट
1. realme 2 pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है लेकिन इसके 1,000 रुपये डिस्काउंट के तहत 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
2. Asus Zenfone Max Pro M1 को सेल के दौरान 2,000 छूट के साथ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
3. ASUS Zenfone Lite L1 की कीमत 5,999 रुपये है जिसे सेल के दौरान 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
4. Nokia 5.1 Plus को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Nokia 6.1 Plus को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
5. Samsung Galaxy On 6 को भी 2,000 रुपये डिस्काउंट के तहत 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment