DTH उपभोक्ताओं के लिए आज की सबसे बड़ी खबर, ट्राई ने जारी की 332 पेड चैनलों की रेंटल लिस्ट

DTH उपभोक्ताओं के लिए आज की सबसे बड़ी खबर, ट्राई ने जारी की 332 पेड चैनलों की रेंटल लिस्ट
दोस्तों अभी हाल में ही भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने एक फैसला लिया जिसके तहत अब कोई भी डीटीएच या केबल पर कोई भी फ्री चैनल उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। अब आपको हर चैनल के लिए कुछ न कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसी कड़ी शुक्रवार को ट्राई ने डीटीएच और केबल ऑपरेटरों द्वारा उपभोक्ताओं को दिखाए जाने वाले सभी पेड चैनलों कि रेंटल लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद अब केबल ऑपरेटर या डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर उपभोक्ताओं से उतने ही पैसे ले सकेंगे जितना ट्राई ने इस लिस्ट में दिया है। यदि कोई भी सर्विस प्रोवाइडर इससे ज्यादा वसूली करता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही ट्राई ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात का खंडन किया है कि 29 दिसंबर से कोई भी पेड चैनल नहीं दिखाए जाएंगे।
ट्राई द्वारा जारी इस लिस्ट में सोनी पिक्चर्स, स्टार इंडिया और ज़ी इंटरटेनमेंट सहित 42 ब्रॉडकॉस्टर्स के कुल 332 चैनल हैं। इन चैनलों का मंथली रेंटल रेट 10 पैसे से लेकर ₹1,800 तक है। आपको बता दें कि ट्राई ने नया एक्ट लागू किया है। जिसके तहत 29 दिसंबर के डीटीएच और केबल उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों के लिए पेमेंट करनी होगी। जिन्हें वह देखना चाहते हैं। हालांकि बेसिक उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर ट्राई ने 130 रुपए में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने का भी निर्देश दिया है।

Comments