दोस्तो हम दरअसल बात करने जा रहे है अवेंजर्स 4 ट्रेलर के बारे में। हाल ही में मार्वल की तरफ से एक बहुत बड़ी कंफर्मेशन सामने आई है के अवेंजर्स 4 के ट्रेलर रिलीज होगा 5 दिसंबर को। इंडिया के समय अनुसार शाम 6 बजे के बाद। इस बात को सामने आते ही काफी फैन के होश ही उड़ गए।
आपके जानकारी के लिए बता दूं दोस्तो इस फ़िल्म के लीड रोल में इसबार भी हम देखेंगे क्रिस इवांस,रॉबर्ट डॉनी जुनियर,क्रिस हेम्सवर्थ,मार्क रुफ्फालो,स्कार्लेट जोहानसन,टॉम हिडलस्टन जैसे बड़े हस्तियों को। साथ में दोस्तो इसबात की भी खुलासा हुआ के अवेंजर्स 4 में इसबार और भी ज्यादा एक्शन देखा जाएगा। और फ़िल्म को डाइरेक्ट कर रहे है एंथनी रूसो और जोसफ रूसो।
अब दोस्तो यह देखना बेहद दिलचस्प होगा के फ़िल्म के ट्रेलर में क्या क्या नया देखने मिलेगा। और क्या यह फ़िल्म अवेंजर्स 3 को टक्कर दे पाएगा या नही। यह सब देखने के लिए दोस्तो शायद हमें अगले कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। और फ़िल्म कैसा होगा इसका तोह कोई कन्फर्मेशन अभी तक नही हुआ। वो भी हमें आनेवाले दिनों में ही पता चलेगा।
Avenger 4 release date in india at may 2019.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment