अक्षय कुमार की फ़िल्म 2.0 एक के बाद एक कारनामे करती जा रही हैं, और यह बाहुबली 2 से कई मामलों में बडी फ़िल्म हैं। बजट और स्क्रीन के मामले में तो बाहुबली पहले ही हार गयी हैं। वही जो खबर हम बताने जा रहे हैं उसे सुनकर अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरसअल 2.0 पहले दिन कमाई के मामले में बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायी हैं। बता दें बाहुबली ने भारत में पहले दिन 121 करोड़ की कमाई थी। वही 2.0 ने भारत में 61 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब तो 2.0 बाहुबली 2 से पहले दिन की कमाई के मामलें में पीछे रह गई हैं।
हर किसी को उम्मीद थी की अक्षय की फ़िल्म बाहुबली का रिकार्ड तोड़ देगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब आगे देखते हैं 2.0 क्या कमाल करती हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment